जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। बुधवार को कस्बा बहसूमा में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के sc/st प्रकोष्ठ के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह खजूरी ने भाग लिया उन्होंने किसानों से जनपद मेरठ में 5 अगस्त को जिला गन्ना अधिकारी के यहां गन्ना के बकाया भुगतान के लिए होने वाले धरने में शामिल होने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने 14 दिन में ब्याज सहित गन्ने का बकाया भुगतान का वायदा किया था लेकिन साल भर तक गन्ने के बकाया का भुगतान नही हो पाया। उन्होंने सरकार द्वारा थोपे गए तीन कृषि कानून बिलो को काला कानून बताया।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है बिजली की बढ़ी कीमतों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को दोसी ठहराया।बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष पंकज चाहल के यहां किया गया बैठक में पंकज चाहल ने भी लोगो से अधिक से अधिक संख्या में धरने में पहुंचने का आव्हान किया।बैठक में प्रमोद शर्मा,अमित लांबा, सतीश चाहल,महक सिंह, नगर पंचायत बहसूमा से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार पप्पू चाहल, देवेंद्र सिंधु सचिन,अमित,बहादुर आदि शामिल हुए।