जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन स्थित एक कपड़ा शोरूम में सोमवार की दोपहर को अचानक आग लग गई जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची, गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओएस के. सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजकर 42 मिनट पर फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना मिली कि सी-8 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में ओसियन प्लाजा की जी मार्ट सुपर मार्केट के बेसमेंट में आग लगी है। तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी रवाना हुई पहुचकर देखा गया कि आग बेसमेंट में स्थित विशाल सुपर मार्केट में लगी थी। यहां आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकान व बेसमेंट तीन तरफ से पूरी तरह से बंद होने के कारण धुंए से भरा हुआ था। आग उसके पिछले हिस्से में लगी थी। धुंए के कारण अंदर जाकर आग को बुझाना सम्भव नहीं था। इस पर काबू पाने के लिए 4 और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने बीए सेट पहनकर अंदर घुसकर आग को बुझाया तथा अंदर भरे हुए धुंए को निकाला गया। दुकान का मालिक शब्बू मलिक पुत्र एनए मलिक है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 4 गाडियो को डेढ़ घंटा लगा। गनीमत यह रही कि कोई जान नहीं हुई।