Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादखाद एवं रसद विभाग के गोदाम से राशन चुराते छह लोगों को...

खाद एवं रसद विभाग के गोदाम से राशन चुराते छह लोगों को विधायक ने दबोचा

लोनी। कोतवाली क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाद एवं रसद विभाग के गोदाम के बाहर रविवार रात राशन कार्ड धारकों को वितरित करने के लाए गए राशन की कालाबाजारी के लिए छह लोगों द्वारा चोरी की जा रही थी। सूचना मिलने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे। यहां उन्हें एफसीआई गोदाम से लाए गए ट्रक से टेंपो में उतारी गई गेंहू और चावल की 14 बोरियां मिलीं। विधायक ने छह लोगों को पकड़ कर टैंपो को पुलिस को सौंप दिया। हालांकि इस दौरान इनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। विधायक ने मामले में लोनी कोतवाली मेंं आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईू६ है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।विधायक ने बताया कि देर रात उन्हें रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम पर राशन कार्ड धारकों को वितरित करने वाले लाए गए गेंहू और चावल की कालाबाजारी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे विधायक को गोदाम के सामने खड़े ट्रक से राशन के बोरियां उतरती मिलीं। इन बोरियों को पास खड़े टेंपौ में रखा जा रहा था। विधायक को देखकर टेंपो चालक समेत अन्य ने भागने का प्रयास किया। विधायक ने अपने गनर और अन्य की सहायता से छह लोगों को मौके पर धर दबोचा। टैंपो में 14 बोरी गेंहू और चावल मिले। विधायक ने पकड़े गए लोगों और टैंपो को लोनी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से प्रतिदिन 30 कुतंल अनाज की कालाबाजारी किए जाने के आरोप लगाए हैं। मामले में विधायक ने कोमल, रोबिन, आसू उर्फ आशीष, रवि, दीपक निवासी बुलंदशहर, सुरेंद्र, शकील मलिक निवासी इंद्रापुरी और जावेद ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में फरार दो आरोपितों की तलाश में जुटी है। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम विपणन अधिकारी राम चंद्र ने बताया कि हापुड़ एफसीआई गोदाम से नेशनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक में भरकर लोनी खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम में राशन लाया जाता है। राशन के बोरी उतारते समय चोरी पाए जाने पर चालक से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य की दोगुनी राशि वसूली जाती है।आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img