Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRविधायक सुनील शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष रीना...

विधायक सुनील शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने किया साहिबाबाद के विकास कार्यों की  की पत्रिका एवं ई-बुक का विमोचन

जन सागर टुडे
साहिबाबाद-  सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा रॉयल पैलेस वसुंधरा में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा एवं चेयरमैन खोड़ा श्रीमती रीना भाटी मौजूद रही । विकास की ओर अग्रसर हमारा साहिबाबाद नाम की विकास की पत्रिका को सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने एवं ई-बुक को महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जारी किया। पत्रिका में केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जो प्रमुख विकास कार्य एवं कानून बनाएं है उनका अवलोकन है, साथ ही साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 4 साल में जो विकास की गाथा लिखा है उसका उल्लेख है।  पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की एक नई पटकथा लिख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज भयमुक्त हो चुका है बड़े-बड़े अपराधी या तो जेल में है या ऊपर यमराज के पास हैं। सुरक्षित समाज के लिए प्रतिबद्ध अंगा मुक्त भयमुक्त माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश, कुख्यात माफिया अपराधियों द्वारा अर्जित 1500 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियों का जब्ती करण सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों से संपत्ति की क्षतिपूर्ति वसूली का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
हमारी सरकार आने के बाद वर्षों से विकास की राह तक रहे साहिबाबाद को योगी जी की भाजपा सरकार में नए पंख लगे अरसे से अधर में लटकी लंबित योजनाएं पूरी हुई नई परियोजनाओं से विकास का कार्य प्रशस्त हुआ कोरोना महामारी के कारण कुछ कठिनाइयां आई लेकिन हमारे नेतृत्व में कुशलता से उसका सामना किया यदि कोरोना काल को अलग किया जाए तो मात्र 3 साल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए।
हमारी सरकार आने के बाद विकासवाद की राजनीति की ओर नए आयाम दिए गए देश का पहला कैलाश मानसरोवर साहिबाबाद में बना वर्षों से लटकी और अधर्म में पड़ी और भ्रष्टाचार में फंसे परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया साहिबाबाद में जाम की भयावह स्थिति थी जिसे जाम मुक्त बनाने के लिए विगत 4 वर्षों में 5 नई फ्लाईओवर एवं 4 अंडरपास का निर्माण हुआ और अधर्म में पड़ी एलिवेटेड रोड को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया 24 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना सच कर दिखाया देश की राजधानी से सटे होने के बावजूद साहिबाबाद में सड़कों की खस्ता हालत थी 2000 किलोमीटर सड़कों को सुगम बनाया गया 90% से अधिक सड़कों को युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त किया गया हल्की बारिश में पूरे साहिबाबाद में जलभराव हो जाता था हमने प्राथमिकता से नालो और सड़कों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की सार्वजनिक शौचालयों का अभाव था और अब 40 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ खोड़ा कॉलोनी एक बहुत दयनीय स्थिति में पहुंच गया था ना सड़के थी ना बिजली थी, ना पानी था, अब खोड़ा विकास की नहीं गाथा कहता है पक्की सड़कें जगमग गलियां घर-घर से कूड़ा उठना और पेयजल हेतु सरकार वचनबद्ध है क्षेत्र की सभी मलिन बस्तियों का विकास किया गया साहिबाबाद देश की विधानसभा क्षेत्र है  जहां मेट्रो, हवाई अड्डा, हाई स्पीड ट्रेन जैसी आधुनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध है।
हमने वर्षों से गरीबों को हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति के लिए साप्ताहिक बाजारों से वसूली बंद कराई, कौशांबी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया, उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क इंदिरापुरम में बनाया, 5 करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धार किया,  विधानसभा क्षेत्र के सभी 7 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कराई, 3 नए पुलिस थानों का निर्माण कराया, 78 करोड़ की लागत से 56 एमएलडी के साथ राजनगर एक्सटेंशन में एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया, 49.42 लाख की लागत से कुटी मंदिर एवं समाधि का सौंदर्य करण कोयल एंक्लेव में 4 करोड की लागत से छठ घाट का जीर्णोद्धार कराया, स्ट्रीट लाइट, वर्षों से जलभराव समस्या से निदान दिला कर ज्ञानी बॉर्डर रोड का निर्माण कराया राजनगर एक्सटेंशन में 85 करोड़ की लागत से जीटी रोड नाला मुख्य एवं सर्विस रोड का निर्माण कराया, भोपुरा वजीराबाद रोड का निर्माण कराकर साहिबाबाद को जाम मुक्त कराया। सरकारी अस्पताल हेतु इंदिरापुरम मकनपुर में जमीन चिन्हित की गई और नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क जमीन हस्तांतरण हेतु प्रस्ताव पास कराया।
2017 में भाजपा सरकार आने के बाद खोड़ा नगर में अद्भुत विकास कार्य हुए कुछ राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपने स्वार्थ के चलते खोड़ा को गुंडाराज और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था आज वही खोड़ा योगी सरकार में उत्तर प्रदेश से तेजी से विकास की तरफ बढ़ रही नगर पालिका है खोड़ा नगर पालिका में जहां 183 किलोमीटर की सड़के एवं 366 किलोमीटर की नाली एवं नालों का निर्माण कार्य हुए उसी के साथ खोड़ा अंधकार से निकलकर उजाले की तरफ अग्रसर हुआ है हर घर को अपनी पहचान मिली है घर-घर से कूड़ा उठना शुरू हुआ है खोड़ा पर आज अपना नगर पालिका भवन एवं वार्ड डिपो है वही स्वतंत्र सेनानियों एवं देश भक्तों के नाम खोड़ा के मुख्य चौराहे में प्रवेश द्वार है सार्वजनिक शौचालयों के साथ महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था है खोड़ा बदल चुका है आगे बढ़ रहा है।
इतना विकास कार्य तभी संभव हो पाया क्योंकि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मैं माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री माननीय सांसद एवं विशेष तौर पर हमारी महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी , चेयरमैन रीना भाटी सभी पार्षद गण एवं भारतीय जनता पार्टी के महानगर के संगठन एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img