जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
मुरादनगर : मुरादनगर हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज के वचनों को पूर्ण करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी निकली 21000 लीटर जल लेने के लिए हरिद्वार हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की हर साल की भांति शिवरात्रि पर हरिद्वार से लाए हुए जल से शिवरात्रि पर जलाभिषेक होगा व संगठन के मुखिया गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कावड़ यात्रा चालू करने के निर्देश दिए थे परंतु कोविड के चलते कोर्ट के आदेश पर कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लग गया जिस से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालु नहीं जा पाए इसके लिए जिला कार्यालय मुरादनगर से संगठन के जिला महामंत्री नीरज शर्मा व दीपक चौधरी बिसोकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता हरिद्वार 21,000 जल लेने के लिए निकले जिस से शिवरात्रि पर जनपद के प्रत्येक मंदिर पर श्रद्धालुओं को हरिद्वार का जल मिल सके व महादेव का जल अभिषेक हो सके हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा हरिद्वार से लाया हुआ जल की व्यवस्था जनपद में प्रत्येक मंदिर पर व्यवस्था की जाएगी हरिद्वार जाने वाले संगठन के जिला महामंत्री नीरज शर्मा,युवा नेता दीपक चौधरी बिसोकर,पंकज चौधरी, आशीष शर्मा, निखिल शर्मा, अंकुर कश्यप,उमेश उपस्थित रहे ।