जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट कोरोना काल में घोषित होने पर श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी कुमारी ने विज्ञान वर्ग में 84.2% मार्क्स लाकर स्कूल टॉप किया छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि कोरोना कॉल में ऑनलाइन क्लासेज कॉलेज के माध्यम से पढ़ाई कराई गई शुरुआती दिनों में बहुत ही हार्ड रहा मगर जैसे-जैसे ऑनलाइन क्लास होती रही वैसे वैसे साहब सरल होता रहा अगर लिखित परीक्षा कराई जाती है तो और भी ज्यादा प्रतिशत मार्क्स जा सकते थे वही खुशी कुमारी के पिता सुनील पवार का कहना था कि बच्चे पढ़ाई में लगातार संघर्ष कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं पर कोरोना काल की वजह से ऑनलाइन क्लास के कारण बच्चे कहीं ना कहीं डरे से हैं कहीं ना कहीं बच्चों को मनसा ज्यादा मार्क्स लाने पर पानी फिर गया है श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना चौधरी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खुशी कुमारी पढ़ाई में काफी तेज तरार है उसी लक्ष्य पर उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई भी की थी और आज उसी का परिणाम है जो कि खुशी कुमारी इंटर कॉलेज टॉप कर 84.2% अंक प्राप्त किए हैं।