Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठनाले की सफाई ना होने से सड़क पर जलभराव

नाले की सफाई ना होने से सड़क पर जलभराव

आने जाने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा है मुसीबत का सामना
दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर हो रहे हैं जख्मी
जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर नाले की सफाई ना होने के कारण ज्ञान श्री कॉलेज के सामने मेरठ पौड़ी मार्ग पर जलभराव होने के कारण मुख्य मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं। जिनमें गिरकर आए दिन दुपहिया वाहन चालक जख्मी हो रहे हैं।परेशान लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस बाबत शिकायत की है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस मामले में सुध नहीं ली है। जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। बताते चलें कि गांव सदरपुर के समीप मेरठ पौड़ी मार्ग पर कई जगह गांव का गंदा पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव का कारण नाले की सफाई व गंदे पानी की निकासी ना होना बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण उसमें गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में गिरकर आए दिन दुपहिया वाहन चालक घायल होते रहते हैं। कई बार ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए प्रशासन से भी शिकायत की है। सड़क पर बने गहरे गड्ढे सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं सड़क पर चलने वाली आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में गड्ढा मुक्त सड़क का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है ग्रामीण व क्षेत्रवासियों का सड़क पर निकलना दुश्वार हो गया है शासन व प्रशासन शिकायत करने के बावजूद भी सड़क गड्ढा मुक्त होती नजर नहीं आ रही है। सदरपुर गांव के लोगों का कहना है कि वह इस बाबत कई मर्तबा ग्राम प्रधान व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इन गड्ढों की सुध लेने आज तक कोई भी मौके पर नहीं आया है। परेशान ग्रामीणों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को भी शिकायत करने की बात कही है। ग्रामीणों में ग्राम प्रधान लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले में अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो वह मेरठ पौड़ी मार्ग पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगें। वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के मेरठ जिले के युवा जिला अध्यक्ष शनि चौधरी ने बताया कि सदरपुर गांव के पास सड़क में बने गड्ढे की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है अगर जल्द ही इस पर कार्य नहीं किया गया तो जिला अध्यक्ष सनी चौधरी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन तोमर धरना प्रदर्शन करेगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img