Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठसीबीएसई इंटर के परिणाम आने के बाद झूमे छात्र-छात्राएं

सीबीएसई इंटर के परिणाम आने के बाद झूमे छात्र-छात्राएं

जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
इंटर के परिणाम के बाद मिठाई खिलाते हुए शिक्षक 

बहसूमा। सीबीएसई इंटर के परिणाम में डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में पिछले कीर्तिमानो को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इस बार इंटर के छात्र-छात्राओं ने 100% परिणाम दिया है। जिसमें जिसमे साइंस ग्रुप में भास्कर गुप्ता ने 97.0% प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान, तनु अहलावत व शुभांशी ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान, जबकि नमन सिंघल व दीवम शर्म ने 91.6% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि नोमान ने 89.6%अंक लकर चतुर्थ स्थान, सलोनी यादव ने 89.2% अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही। इस अवसर पर सचिव जगदीश त्यागी एवं प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अपने संबोधन में कहा कि देहात की विषम परिस्थितियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत परिश्रम के चलते फिर साबित कर दिखाया है कि स्कूल का परिणाम पूर्व वर्षों की भांति देहात के अन्य स्कूलों से इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को मिठाइयां खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, अमित गुप्ता, तनवीर अहमद ,मुकुल त्यागी ,सतेंद्र ,मंजू तोमर ,विशाल, सुब्रत चटर्जी, अलका गुप्ता आदि अध्यापकों ने भी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में कॉलेज सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि किसी ने सच ही कहा है कि पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को ,उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते। आज उपरोक्त पंक्तियों को साक्षात सच कर दिखाया डी0 पी0 एम0 सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं ने।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img