जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में चलाए जा रहे अभिभावक कौशल विकास प्रतियोगिता पखवाड़े के अंतर्गत आज पांचवे दिन 30/07/21 योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अतिथि विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य श्री सुशील जी व श्री विक्रम जी थे निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध योग गुरु डा. सरोज सिरोही, पूनम शर्मा एवं नीलम चौहान उपस्थित थी प्रतियोगिता में सोलह अभिभाविकाओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता के संयोजक श्रीराम जी एवं इना मल्होत्रा थी। योग प्रतियोगिता में अभिभावक माताओं ने में अपनी योग प्रस्तुति की। सूर्य नमस्कार,वज्रासन,पश्चिमोत्तानासन ,धनुरासन, गोमुखासन,उत्कटासन ,प्राणायाम ,अनुलोम, विलोम आदि यौगिक क्रियाओं का प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। विद्यालय द्वारा चलाई जा रही प्रतियोगिताओं के माध्यम से कोरोना की इस विकट परिस्थिति में भी माताएं बहने विद्यालय के साथ सहयोग कर रही हैं और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं । निशा गोस्वामी -प्रथम पिंकी – द्वितीय आशा – तृतीय योगाचार्य डा. सरोज सिरोही ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं का अपने बालकों के अंदर भारतीय संस्कृति ,योग, देशभक्ति, स्वाभिमान, निडरता की भावना का भाव जागृत करने का आह्वान किया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले अभिभावक बहिनो को 15 अगस्त के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा जी ने सभी अभिभावक माताओं और निर्णायको का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के 75 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जनमानस के अंदर इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय त्यौहार एवं संस्कृति के महत्व को समझाना है। इसके साथ साथ जो माताएं घर के कार्य में व्यस्त रहती है कभी मंच पर आने का सौभाग्य नहीं मिला, तो हमारा प्रयास है कि इस बहाने अभिभावक माताएं अपने अंदर की प्रतिभा को मंच पर आकर सबके सामने प्रस्तुत करें।विद्यालय द्वारा कराए जा रहे प्रतियोगिता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न कराई जा रही प्रतियोगिताओं का अभिभावकों और समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा बहुत उत्साह वर्धन हो रहा है ।