मौके पर पहुंचे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अधिकारी
ग़ज़ियाबाद : लालकुआँ शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चिपियाना और आस पास की कोलोनियों के हजारो लोगो ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के चिपियाना आर ओ बी का काम ठप्प करा दिया। साइट पर मौजूद जे सी बी, डंपर,रोड रोलर, मशीनो व लेबर को गाव वालो ने भगा दिया। जनता पूरे आक्रोश में थी और एन एच ए आई के अधिकारियों पर भड़की हुई थी। करीब दो घन्टे बाद थाना विजयनगर और शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िर सी ओ सदर व सिटी मजिस्ट्रैट भी मौके पर पहुंचे।उधर गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाने की कोतवाल और एस डी एम दादरी भी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कारियों ने दोनो जिलो के अधिकारियों को मौका मुआयना कराया और सदियो पुराने सम्पर्क मार्ग को तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों ने ग्रामीणो की परेशानी को सही ठहराते हुए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर लोग वापिस लौट गए। गाजियाबाद प्रशासन ने कहा कि वे गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर एन एच ए आई के अधिकारियों के साथ मध्यस्तता के लिये सिफारिश करेँगे। गौरतलब है कि लालकुआँ चिपियाना की सीमा गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों के जीरो पॉइंट पर हैं। एन एच ए आई गाजियाबाद जिले की सीमा से गुजरती है चिपियाना गाव गौतमबुद्धनगर जिले का राजस्व गाव है। आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने बताया कि जल्दी ही समाधान नही हुआ तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम पूरी तरह ठप्प कर देंगे। इस अवसर पर किसान यूनियन के नेता मा मनोज नागर, सुशील प्रधान, भीम आर्मी के मेरठ मंडल अध्यक्ष अफजाल चौधरी, सुखबीर सिंह, ज्ञानेन्द्र चौधरी, राजू शर्मा, रुप सिंह चौधरी, राकेश शर्मा, अमन जाटव, जे के चौधरी, मिन्टू, प्रशान्त चौधरी, शिवकुमार, दिनेश जाटव डी के, फरीद भाई, मेह्ताब चौधरी,डा महेंद्र, संजीव सहित हजारो लोग थे।