जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 24 महरौली 25 साल से नगर निगम अंतर्गत आता है लेकिन बिल्डरों ने गांव की जमीन वेव सिटी गोल फिलिंग महागुण तनुश्री के लिए मगर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की। पानी की निकासी के लिए नगर निगम व जीडीए वीसी से कई बार गांव वाले मिले और लिखित में दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश पड़ने पर गांव में काफी तादाद में पानी भर जाता है। गांव में पानी की निकासी बंद होने से घरों का पानी भी नहीं निकल पाता है। गांव के अंदर एंट्री करते ही एक तालाब है जिसकी आज तक नगर निगम ने साफ सफाई नहीं की, वह इसी तरह से भरा रहता है। लोगों का कहना है कि आखिर एक तरफ नगर निगम से हाउस टैक्स बढ़ाने पर लगी हुई है। कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां साफ सफाई होनी चाहिए मगर नगर निगम गांव महरौली वार्ड नंबर 24 में पानी की निकासी के लिए सुनने को तैयार नहीं है। महरौली निवासी अनुज चौधरी तेवतिया ने बताया है
कि अगर जल्द ही गांव की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ कोई रास्ता जीडीए द्वारा नगर निगम द्वारा नहीं निकाला गया तो बहुत ही जल्दी समस्त क्षेत्रवासी और गांव वाले जल्द ही एक आंदोलन करेंगे। कहा कि अगर 10 दिन में गांव के पानी की निकासी का हल नहीं निकाला आंदोलन के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।