जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन लोनी स्थित संगम विहार कार्यक्रम के संयोजक जीत पाल कश्यप के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद का स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनकर स्वागत किया लोनी की जनता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया और बड़ी माला से स्वागत किया । जिसमें जगह जगह टीला मोड़ गोल चक्कर एवं ग्राम निठोड़ा में जनता के द्वारा भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया । ग्राम वासियों में बहुत ही भारी उत्साह देखने को मिला ग्राम की सैकड़ों महिलाओं के द्वारा पारंपरिक लोकगीत के माध्यम से आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप जी का स्वागत किया गया
इस अवसर पर श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है उससे मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और यह भी कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो इस दायित्व को सौंपा गया है मैं इसके लिए प्रदेश नेतृत्व माननीय जेपी नड्डा जी एवं माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए समझा और यह दायित्व मुझे सौंपा मैं हमेशा उनके द्वारा दिए गए सभी कार्य को बखूबी पूर्ण करूंगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास पूरे करूंगा।उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में बहुत उत्तम है सन 2022 में आगामी चुनाव में ओबीसी पिछड़ा मोर्चा अपना जमीनी स्तर पर कार्य कर पार्टी की नीतियां और सरकार द्वारा उपलब्धियां जनता को जागरूक कर और सन 2022 में पहले से भी ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा।और जिससे हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का सपना साकार करेंगे और उनके हाथ मजबूत करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि देश की आजादी के बाद प्रथम बार 27 ओबीसी सांसदों को केंद्र में मंत्री का दायित्व प्राप्त हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का विजन सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर पार्टी कार्य कर साकार कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है आज के समय में अगर कोई पार्टी पिछड़ी जातियों के लिए कार्य कर रही है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही है उन्होंने बताया कि पिछड़ी जातियों के लिए पार्टियों द्वारा अनेकों योजनाएं भी प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही हैं । उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मोदी जी के द्वारा ओबीसी आयोग लागू किया गया है जिसमें पिछड़े समाज के लोग जो प्रताड़ित हुए हैं अपनी बात इस ओबीसी आयोग के माध्यम से न्याय पा सकते हैं।कार्यक्रम में इस मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमेंद्र जांगड़ा योगेंद्र मावी प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल क्षेत्रीय सदस्य देवेंद्र यादव कृष्ण वीर सत्तू प्रधान ईश्वर मावी सतपाल प्रधान डॉ सुदेश भारद्वाज अजय खारी पप्पू मुखिया विजय धामा अजय चौधरी अविनाश चौधरी धनंजय खारी नितिन मावी चौधरी चैन पाल गजे पाल मावी आदि पार्टी के प्रमुख एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।