गाजियाबाद : ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर गाजियाबाद में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया तथा राज्य सरकार से जारी शासनादेशों को लागू कराने की मांग की एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया कि वर्ष 2020 में शासन स्तर से अनेकों ऐसे आदेश पारित हुए है जिनमें की बच्चों की ऑनलाइन क्लास न रोके जाने व स्कूलों से नाम न काटे जाने के लिए कहा गया है।किंतु इसके बाद भी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई रोकना,परीक्षा परिणाम रोकना व बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट न करना आम बात रही है।परिणाम स्वरूप अनेकों अभिभवकों ने अपने बच्चों के निजी स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिले करा लिए है।जो ये समझाने के लिए काफ़ी है कि शासन से जारी आदेशों को प्रशासन लागू नही करा पा रहा है।एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि स्कूल बंदी काल मे फ़ीस का निर्धारण उन मदों को हटा कर किया जाना है जिन मदों का उपयोग स्कूल बंद होने पर उपयोग में नही लाया जा रहा है।किंतु इसके बाद भी स्कूलों में वर्ष 2019-20 में ली जाने वाली फ़ीस की मांग ही अभिभावकों से की जा रही है।यदि कोई अभिभावक स्कूल से शासनादेश का अनुपालन में फ़ीस निर्धारण की मांग करता है तो उसे बताया जाता है कि वो फ़ीस निर्धारण कानून के अनुसार कम्पोजिट फ़ीस ही ले रहे है।जिसे लेने के लिए वो अधिकृत है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिनांक:20-मई-2021 के शासनादेश के अनुपालन में फ़ीस निर्धारण की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करने वालो में उपाध्यक्ष तमन्ना खन्ना,अजय मित्तल,राहुल जैन,मनोज खन्ना,सुनील कुमार,केशव दत्त आदि थे।