जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : कानपुर। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा से उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने भेंट कर चर्चा की। कानपुर पहुंच कर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा से चर्चा करते हुए उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि पिछले 1 साल से उद्योग , व्यापार और व्यापारी आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं । लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने जांच संयम से काम लिया और सरकार की नीतियों के अनुसार कार्य किया किंतु अब जब व्यापारी मंदी का सामना कर रहा है तो ऐसे में लॉकडाउन अवधि के बिजली के बिल माफ किए जाएं जीएसटी में छूट दी जाए तथा हाउस टैक्स में भी छूट व्यापारियों को दी जाए इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों की अनेक समस्याओं को पर विस्तार से चर्चा की । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने संजीव शर्मा के साथ आगे की रणनीति तय करते हुए जल्द ही प्रदेश स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराने की बात कही। चर्चा से पहले कानपुर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गुप्ता का पटका व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कानपुर के उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।