जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। आरटीओ गाजियाबाद कार्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों व एसोसिऐशन के पदाधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। साथ ही साथ परिवहन
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा का चयनित मस्कट (लोगो) को बनाने वाली कु० रोजी आजमी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान करने वाले बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा के पदाधिकारियों एवं उनके चालकों को
प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरटीओ अरूण कुमार द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह, आरटीओ अरूण कुमार, एआरटीओ (प्रशासन) विश्वजीत सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) राघवेन्द्र सिंह, प्रणव झा, सतीश कुमार, यात्रीकर अधिकारी सन्दीप कुमार जायसवाल, राजेश्वर कुश्वाहा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एन०के० वर्मा, बी०पी० अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता एवं बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा ऐसोसिऐशन के पदाधिकारी सुनील शर्मा, नरेश कुमार बत्रा, रिजवान अहमद आदि उपस्थित रहे।