जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर , ने हरिश्चंद्र त्यागी सार्वजनिक पुस्तकालय नेहरू नगर के पाठकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें इस विषय पर मार्गदर्शन किया। सिविल सर्विसिज , एसएससी ,नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठकों को तैयारी के टिप्स दिए और तनाव रहित मात्र 8 घण्टे की नियमित पढ़ाई से परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। करेंट टॉपिक्स के लिए प्रतिदिन दो घण्टे अखबार पढ़ना आवश्यक है। सोशल मीडिया में जानकारी तो अद्यतन उपलब्ध है लेकिन उसमें अपमिश्रण बहुत है अगर अपने विवेक से उसमें से केवल उपयोगी सामग्री के अध्ययन करना ज्यादा उपयोगी है। नगर आयुक्त महोदय ने पाठकों के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए और उनको उपयोगी मार्गदर्शन दिया। पुस्तकालय के संरक्षक बालेश्वर त्यागी ने पुस्तकालय की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया और इस वार्ता के आयोजन की उपयोगिता का वर्णन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र त्यागी ने की। कार्यक्रम में पुस्तकालयाध्यक्ष कपिल सक्सेना ,सहायक अंकित सहित सैकड़ों की संख्या में पाठक उपस्थित थे ।