Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठथाना प्रभारी को भगवान परशुराम की मूर्ति देकर व पटका पहनाकर सम्मानित...

थाना प्रभारी को भगवान परशुराम की मूर्ति देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया

बहसूमा। हस्तिनापुर विधानसभा के युवा ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा ,भारतीय किसान यूनियन तोमर के मेरठ जिले के युवा जिलाध्यक्ष सनी चौधरी, भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला संगठन मंत्री अनंगपाल सिंह वह मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के मेरठ जिले कै जिला अध्यक्ष अर्जुन देशवाल के द्वारा दमदार कार्यशैली और बेहतर पुलिसिंग एवं पब्लिक के बीच बेहतर माहौल के लिए बहसूमा थाना अध्यक्ष मुकेश चौधरी को भगवान परशुराम की मूर्ति देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सनी देसवाल ने बताया कि परशुराम जी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे और उन्हें शिवजी से एक फरसा कुल्हाड़ी रूपी हतथियार वरदान के रूप में प्राप्त था यही कारण है कि उनका नाम परशुराम है शिव जी ने उन्हें युद्ध कौशल भी सिखाया वे ऋषि जमदग्नी व रेणुका देवी के पुत्र थे। जब वे छोटे थे तभी से वे एक गहन शिक्षार्थी थे और वह सदैव अपने पिता ऋषि जमदग्नी की आज्ञा मानते थे। परशुराम जी सबसे पहले योद्धा ब्राह्मण था यही कारण है कि उन्हें ब्राह्मक्षत्रिय दोनों ब्राह्मण और क्षत्रिय का अर्थ योद्धा कहा जाता है उनकी माता रेणुका देवी भी क्षत्रिय थी। वही अनिल शर्मा ने बताया कि परशुराम जी शस्त्र विद्या के महान गुरु थे उन्होंने भीष्म, द्रोण व करण को शस्त्र विद्या प्रदान की थी उन्होंने करण को श्राप भी दिया था। वही अर्जुन देशवाल ने बताया कि बहसूमा थाना प्रभारी मुकेश चौधरी की कार्यशैली एक उदाहरण है बेहतर पुलिसिंग और पब्लिक के बीच बेहतर माहौल उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है उनकी अपराध पर जीरो टारगेट की नीति उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है वह किसी भी आम जन के साथ किसी तरह गलत न करना और ना ही होने देना बहसूमा थाना प्रभारी की कार्य शैली है आरोपी और पीड़ित दोनों से साक्षात्कार कर के मामले की तह तक पहुंचना और उसकी असली जड़ व विवाद तक पहचान कर समाप्त करना उनकी कार्यशैली में शामिल है। इस मौके पर सनी देशवाल ,अनंगपाल देशवाल, अर्जुन देशवाल ,वह अनिल शर्मा उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img