जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा । बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोड़ कला मैं चौधरी संदीप देशवाल के आवास पर किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर चर्चा की गई। पंचायत में पूर्व डायरेक्टर प्रदीप देशवाल ने कहां की किसान आंदोलन इसलिए नहीं कर रहा है सरकार को परेशान किया जाए और ना हीं सरकार से कोई बहुत बड़ी मांग कर रहा है। उन्होंने 29 तारीख को गांव मोड़ कला से गाजीपुर बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर ले जाने की अपील की पंचायत में प्रदीप देशवाल ने कहा कि किसानों की जायज मांग अगर नहीं मानी गई तो किसान गाजीपुर बॉर्डर से नहीं लौटेगा उन्होंने कहा कि किसान के हित में सरकार कार्य नहीं कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा पारित यह बिल सरकार के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन किसानों के लिए नहीं। किसानों पर इस बिल को किसानों पर थोपना सरासर नाइंसाफी है। इस अवसर पर गाजीपुर बॉर्डर पर चलने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। इस मौके मौडकला के काफी किसान उपस्थित रहे।