जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। शनिवार को देर शाम थाना पुलिस गश्त के दौरान दो बाइक चोरों को हिरासत में लेकर थाने ले आए पुलिस ने बाइक की छानबीन करने पर पाया की बाइक चोरी की है पुलिस ने दोनों चोरों को साथ में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह बाइक को खरीद कर लाए थे। बता दें कि शनिवार को बहसूमा पुलिस ने झुनझुनी मार्ग पर गश्त करते समय दो बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया बाइक सवार व्यक्ति ने बाइक को रोक लिया जब बाइक के कागज मांगे तो बाइक सवार व्यक्ति एक दूसरे को देखने लगे पुलिस दोनों व्यक्ति को थाने ले आई और बाइक की छानबीन की तो बाइक चोरी की निकली। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह बाइक खरीद कर लाए थे जिस व्यक्ति से बाइक खरीद कर लाए थे उसने बाइक के कागज कुछ माह बाद देने को कहा था बहसूमा थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि बाइक मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली से 2018 में चोरी हुई थी जिसकी चोरी का मुकदमा दर्ज है पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी से पूछने पर उन्होंने अपना नाम इरफान पुत्र महबूब एदमादपुर थाना परीक्षितगढ़ वह इमरान पुत्र निजामुद्दीन निवासी कुरकुरा थाना इंचोली बताया है थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक पर धोखाधड़ी से नंबर बदल रखे थे दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।