क्षेत्र का विकास होगा प्राथमिकता: सिसौदिया
शपथ ग्रहण समारोह में 55 गांवों से आए 110 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली
जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
धौलाना। क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानि ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ एसडीएम विजयवर्धन सिंह तोमर ने दिलाई। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी से सकुशल संपन्न हो गए। निशांत सिसौदिया ने शपथ के साथ ही क्षेत्र के विकास का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए वे जी जान से दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने भाजपा संगठन का भी इस चुनाव में विशेष सहयोग देने के लिए आभार जताया। यहां पर मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा
ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट तक का संकल्प अब पूरा होता नजर आ रहा है। भाजपा का नारा आज भी सबका साथ सबका विकास ही है। इसके लिए पार्टी पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को ही पंचायत चुनाव में तरजीह दी है। जिसका परिणाम यह है कि आज जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पार्टी के लोग ही बने हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वाई पी सिंह ने कहा कि इस बार विधान सभा में भी यहीं रंग देखने को मिलेगा। यूपी में इस बार सीटें होंगी चार सौ से पार। इस दौरान 55 गांवों से आए 110 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर बीडीओ निशांत पांडे, पूर्व प्रमुख संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर, नवीन तोमर, अजीत तोमर, मंडल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार आदि मौजूद रहे।