जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
शासन के आदेश के अनुरूप मनाया ईद- उल -अजहा का त्यौहार
बहसूमा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए बकरीद का त्यौहार सरकार द्वारा जारी की गई कोविड- गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी ही सादगी के साथ ईद गाह में इकट्ठा ना होकर अपने-अपने घरों में नमाज अदा की बकरीद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी त्योहार को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए आपको बता दें कोविड- गाइडलाइंस को देखते हुए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे स्थानीय अधिकारियों ने त्योहार के 1 दिन पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा था जिसको मुस्लिम समाज के लोगों ने बखूबी से पालन किया वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासन के अधिकारियों को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की शुभकामनाएं दी वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी वही दूसरी तरफ बकरीद की नमाज की बात की जाए तो छोटे-छोटे बच्चों ने कोविड- गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने घरों में नमाज अदा की एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। बहसूमा थाना प्रभारी मुकेश चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे।