जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
मोदीनगर। भोजपुर ब्लाक की नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने कहा कि सबका साथ- सबका विकास मूल मंत्र के साथ गांवों का विकास बगैर किसी भेदभाव के किया जायेगा। उन्होंने ब्लाक प्रमुख बनाने के लिए भाजपा के सभी नेताओं के साथ ही मुख्य रूप से डा. मंजू शिवाच का आभार व्यक्त किया। सुचेता सिंह ने कहा कि एक गरीब परिवार एवं दलित परिवार से आने वाली महिला को इस कुर्सी पर पहुंचाने का काम भाजपा जैसी पार्टी ही कर सकती है। इस मौके पर विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि जिला पंचायत के बाद ब्लाक प्रमुख चुनावों में जीत हासिल कर भाजपा ने बता दिया कि गांवों की जनता भी भाजपा की नीतियों एवं सिद्धांतों में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अब और तेजी के साथ विकास होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रमेंद्र जांगड़ा, डा. देवेंद्र शिवाच, सांसद प्रतिनिधि विनोद गौस्वामी, डा. पवन सिंघल, पुष्पेंद्र रावत, स्वदेश जैन, सतेंद्र त्यागी, अमित चौधरी, सुधीर चौधरी पगड़ी, नवीन जायसवाल, अरुण त्यागी, विपिन त्यागी, रोहित अग्रवाल, बीडीओ फैजल आलम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच संचालन एडीओ पंचायत कौशल कुमार शर्मा एवं नीतिन कुमार जैन ने किया। आगंतुकों का स्वागत भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी ने किया।