क्योंकि सभी त्योहार भाईचारे को संदेश देते हैं । थानाध्यक्ष मुकेश चौधरी
जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। बहसूमा थानाध्यक्ष मुकेश चौधरी का कहना है की सभी को मालूम है कि ईद उल अजहा का त्योहार आ रहा है जिसमें लगभग सभी मुसलमान कुर्बानी करेंगे लेकिन सभी मुसलमान कुर्बानी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें किसी भी खुली जगह पर कुर्बानी ना करें और आड़ या पर्दे के पीछे कुर्बानी करें जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस ना पहुंचे यदि किसी भी आने जाने वाले व्यक्ति को तकलीफ ना हो और जहां तक हो सके तो कुर्बानी पर्दे के पीछे ही करें थाना प्रभारी का कहना है कि पिछले साल फेसबुक पर देखने को मिला की काफी मुसलमानो ने कुर्बानी की वीडियो और फोटो अपलोड की यह बहुत गलत बात है यदि इस तरह कोई भी व्यक्ति कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें और कोई भी व्यक्ति कटे हुए गोश्त के टुकड़े बाहर ना फेंके और कुर्बानी करते समय नालियों में खून ना बहाए बल्कि इस तरह कुर्बानी करें जैसे हर वर्ष होती चली आ रही है और किसी भी तरह की नई परंपरा कुर्बानी में ना अपनाएं और अपने आसपास गंदगी ना होने दें वह प्रशासन की गाइडलाइन एवं साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।वही थाना प्रभारी ने बताया की कोई भी ईदगाह मे नमाज अदा नही करेगा।नमाज घरों में ही सोशल डिस्टेंस के साथ अदा की जाएगी।और कोविड-19 को देखते हुए एक स्थान पर 50 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा न हो। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना करें ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति या परिवार पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया या फोन के माध्यम से ही एक दूसरे को बधाई दें।