Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादईद उल अजहा के त्यौहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ...

ईद उल अजहा के त्यौहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाए:डॉ सौलत पाशा

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार घर व मस्जिदों में अदा करे बकरीद की नमाज कुर्बानी खुले में न करे साफ सफाई का रखे विशेष ध्यान वीडियो बनाकर शेयर न करे
जनसागर टुडे

डासना।  नगर पंचायत डासना ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली( प्रबंधक )डॉ सौलत पाशा ने सभी कस्बा वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज ईद उल अजहा त्यौहार के मौके पर मैं सभी कस्बावासियों को बकरीद की बधाई देते हुए कहना चाहता कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन का हम सभी को पालन करते हुए ईद उल अजहा की नमाज अपने अपने घरों और मस्जिदों में अदा करे।सौलत पाशा ने कहा कि इस त्यौहार पर होने वाली पशुओ की कुर्बानी खुले में न करे।और उनके अवशेषो को खुले में न डालकर गड्डो में दबाए।ताकि अपना कस्बा साफ और स्वच्छ बना रहे।क्योकि कोरोना महामारी अभी भी हमारे सर पर मंडरा रही है।और अगर हम सभी सावधानी से कार्य करेंगे तो कोरोना से भी बचाव होगा और साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहेगी।वही मरकज मस्जिद के इमाम मौलाना असर मौ ,जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना जब्बार और तेलियान मस्जिद के ईमाम मौलाना शादाब ने भी सभी कस्बा वासियों से अपील करी है।कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करे और कोई भी व्यक्ति पशुओं की खुले में कुर्बानी न करे और कुर्बानी के दौरान उसकी वीडियो बनाकर बिल्कुल भी शेयर न करे।डॉ सौलत पाशा ने कहा कि साल में आने वाला हमारा ईद उल अजहा का त्यौहार आपसी भाईचारे और एकता का त्यौहार है।जिसे हम सभी खुशी खुशी मनाते हैं।इसलिए इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए।और अपनी एकता अखंडता को बरकरार रखते हुए कोई भी व्यक्ति कुर्बानी होते हुए पशुओं और उनके अवशेषो की वीडियो बनाकर शेयर न करे।कस्बे के उलेमाओं और डॉ सौलत पाशा ने नगर पंचायत डासना से मांग करी है।कि वे कस्बे में जगह जगह गड्डो और पानी का बंदोबस्त करे।ताकि कस्बे के लोग अपने पशुओं के अवशेषों को गड्डो में दबा सके।मगर पंचायत डासना सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।इससे हमारे कस्बे में साफ सफाई और स्वछता बनी रहेगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img