जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। आवारा घूम रहे बछड़े किसानों की फसल बर्बाद करने के साथ अब लोगों सहित अन्य पशुओं पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं।बहसूमा क्षेत्र में बछड़ों के हमले से एक भैसा घायल हो गया ।भारतीय किसान यूनियन तोमर ने प्रशासन से आवारा घूमने वाले बछडो से छुटकारा दिलाने की मांग उठाई है। भारतीय किसान यूनियन तोमर के मेरठ जिले के युवा जिलाध्यक्ष सनी चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गौ रक्षा का नाटक कर राजनीति कर रही है करोड़ों रुपए का गौशालाओं के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है बावजूद इसके बछड़े आवारा घूम रहे हैं और वह फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब एक दर्जन बछडे आवारा घूम रहे हैं वह फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान उसे बर्दाश्त करता चला आ रहा था लेकिन इन बछडो ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों और पशुओं पर भी हमला करना घायल करने का काम शुरू कर दिया है। जिससे अब तक कई लोग और पशु घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं यह बछड़े घेर में बंधे पशुओ पर चढ़ जाते हैं। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी ने इन बछडो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। मालूम हो कि योगी सरकार गाय और बछड़ो की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करती चली आ रही है सरकार ने प्रदेश में करोड़ों रुपए गौशाला बनाने के नाम पर खर्च करने और गाय और बछड़े को पूरी सुरक्षा के दावे करती चली आ रही है ।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है आवारा गाय और बछड़े किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।