गाजियाबाद। शासन के नए निदेर्शों के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम और तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आज सदर तहसील परिसर का नेहरू नगर के सामुदायिाक केंद्र पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। वही दूसरी ओर लोनी व मोदीनगर में तहसील पर आयोजित दिवस पर अधिकारियो ने समस्याओ को सुनकर निस्तारण किया। सदर तहसील में सीडीओ अस्मिता लाल,एसडीएम डीपी सिंह,एसपी सिटी सहित कई अधिकारियो ने जनसमस्याओ को सुना।तीसरे शनिवार को आयोजित दिवस के मौके पर सीडीओ ने दोपहर एक बजे तक आई दर्जन भर शिकायतो का निस्तारण पांच दिन के भीतर करने के निर्देश दिये। उन्होने कोविड-19वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार भी जोर दिया। उन्होने कहा कि तहसीलो में पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगेगा। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित किए जाएंगे। मोदीनगर तहसील पर एसडीएम आदित्य प्रजापति,सीओ सुनील कुमार ,तहसीलदार प्रकाश सिंह के समक्ष दोपहर एक बजे तक आधा दर्जन शिकायते आई। इस दौरान भूमि विवाद,कब्ज,रजवाहो की सफाई,गन्ना भुगतान सहित आई समस्याओ को लेकर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने अधिकारियो को हिदायत दी कि मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर समाधान दिवस की शिकायतो को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण किया जाये। लंबित वादो के निस्तारण में खामियो को बर्दाश्त नही किया जायेगा। लोनी में एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास के साथ एसडीएम शुभांगी शुक्ला सहित अन्य अधिकारियो ने समस्याओ को गंभीरता से सुना।