ग्रेटर नोएडा । बिसरख ब्लॉक की प्रमुख बनने के बाद पहली बार अप्रीत कौर और उनके पति दुजाना के पूर्व प्रधान ओमपाल नागर कचैडा गांव पहुंचे । जहां ढोल नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत किया गया। कचैडा गांव में श्याम नागर और कुलदीप मास्टर के आवास पर आज आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख अप्रीत कौर और उनके पति ओमपाल नागर का फूल माला तथा नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख के साथ ही उनके पुत्र श्यामेन्द्र नागर तथा अजमेन्द्र नागर और जिला पंचायत का चुनाव लडे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन नागर ‘बबली’ एवं पालू नागर का भी स्वागत किया गया। इससे पहले ब्लॉक प्रमुख के काफिले को ढोल नगाड़ों के साथ गांव में प्रवेश कराया गया। गांव में पहली बार प्रमुख के आने पर लोग बेहद खुश थे। साथ ही उन्होंने ब्लॉक प्रमुख से विकास कार्य कराने की मांग की। इस पर नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख अप्रीत कौर ने कहा कि बिसरख ब्लॉक के अधूरे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम कचैडा के प्रधान प्रवीन नागर , पूर्व प्रधान भूमेश नागर , पूर्व प्रधान तेगसिंह नागर , पूर्व प्रधान सुशील प्रधान,भीमी प्रधान,मास्टर धरमपाल,अजयपाल नेताजी,मास्टर भूपेंद्र नागर दुजाना,मास्टर सतीश नागर अच्छेजा,जगवीरशर्मा दुजाना,कुलदीप नागर छात्र नेता,धर्मी नेताजी,सतेंद्र भगत जी, एडवोकेट विजयपाल,मासटर मामचंद आदि उपस्थित रहें। इसी के साथ उत्तराखंड से एसएससीएआई के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट अंपायर अनिल अरोरा की विशेष उपस्थिति रही।