गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा प्रीतम लाल ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगे की गई । १- मई 2021 से लॉकडाउन अवधि मैं दुकाने व प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे उक्त अवधि का बिजली का बिल माफ किया जाए।
२- लॉकडाउन अवधि की बैंक ई०एम०आई० का ब्याज माफ किया जाए। ३- नगर निगम द्वारा जो हाउस टैक्स ,दुकानों के टैक्स में वृद्धि की गई है उसे वापस लिया जाए। 4- करोना से जिन व्यापारियों का देहांत हुआ है उनको सरकार द्वारा दस लाख रुपए का मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 5- लॉकडाउन में जिन व्यापारियों पर कर्फ्यू उलंघन के मुकदमा पंजीकृत हुए हैं उन्हें वापस लिया जाए। इस अवसर पर प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष , विकास अग्रवाल साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष, सुशील मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश कटियार युवा अध्यक्ष, आशीष शर्मा युवा महामंत्री, लक्ष्मण कुमार गुप्ता गाजियाबाद विधानसभा अध्यक्ष, प्रेमचंद तायल गाजियाबाद विधानसभा महामंत्री, दलबीर सिंह ,संजीव गर्ग आदि उपस्थित थे।