Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादमेयर आशा शर्मा व नगरायुक्त ने अगले महीने से छठ घाट व...

मेयर आशा शर्मा व नगरायुक्त ने अगले महीने से छठ घाट व नये पार्क के निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया

गाजियाबाद । नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड बैठक आज पांच माह बाद आयोजित की गयी । बैठक में मेयर आशा शर्मा , निगम उपायुक्त व समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति रही । इसी कड़ी में बैठक में मौजूद वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के पार्षद पिंटू सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों को विकास कार्यों के लिए एक एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया जिससे अपने वार्ड में चहुंमुखी विकास कार्य कराए जा सकें । पार्षद पिंटू सिंह ने कहा कि अपने वार्ड में नया पार्क व पूजा करने के लिए छठ घाट के निर्माण के बारे में भी चर्चा की गयी जिस पर मेयर आशा शर्मा व नगरायुक्त ने अगले महीने से छठ घाट व नये पार्क के निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया । पार्षद पिंटू सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पूर्वांचल समाज की आबादी भी अधिक है जिसे छठ पूजा के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब जल्द ही वार्ड 35 में छठ घाट का निर्माण शुरू हो जाएगा । इसके अलावा पिंटू सिंह ने कहा कि घनी आबादी होने के बावजूद भी वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर में आज तक एक भी पार्क नहीं हैं । यहां रहने वाले लोग दूर दराज के पाकों में जाने को मजबूर हैं । इसीलिए अब वार्ड 35 में भी यहां के निवासियों के लिए पार्क का निर्माण अगले माह शुरू कर दिया जाएगा । बता दें कि पिंटू सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जाते रहते हैं और जितना विकास पार्षद पिंटू सिंह ने कराया है वह वाकई में ऐतिहासिक कार्य है ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img