गाजियाबाद । नंदग्राम थानाक्षेत्र के हिंडन विहार में पुलिस पर ठीक प्रकार से कार्रवाई ना करने और बेवजह फंसाने के आरोप में महंत महेंद्रपुरी ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम और आसपास के लोगों ने उन्हें रोक लिया। हंगामा बढ़ने पर खुद एसपी
सिटी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पूरा विवाद महेंद्रपुरी और कुछ लोगों के बीच मारपीट का बताया जा रहा है। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है। इस मामले को तूल देकर संप्रदाय विशेष से जोड़ा जा रहा है। इस मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने इंटेलिजेंस अधिकारियों को सतर्क किया है और पूरे मामले पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व बाबा महेंद्र पुरी ने इलाके में कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद घायल युवक की शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने महेंद्रपुरी, ब्रह्मानंद और हर्षित के साथ तीन से चार अज्ञात लोगों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से महंत अपने ऊपर हमला किए जाने और जान को खतरा बता रहा था। साथ ही मंगलवार को पुलिस पर आरोप और उनके साथ अभद्रता किए जाने का मामला तूल पकड़ गया। इस दौरान महंत ने आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी होने के चलते वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। इस मामले में पुलिस जल्द ही बाबा पर एक और मुकदमा भी दर्ज कर सकती है। फिलहाल सीओ सिहानी गेट सर्किल अवनीश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की सत्यता की जांच की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी महंत अपने ऊपर जानलेवा हमला होने और मंदिर में चाकू लेकर घुसने का आरोप लगा चुका है। उस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरμतार किया था।