वसुंधरा : सेक्टर 15 आवास विकास परिषद की कॉलोनी शिखर एनक्लेव के समीप ही अवैध रूप से लगे मोबाइल टावर से निकलने वाले ख़तरनाक रेडिएशन से आस-पास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षी मरे पाए गए थे यही नहीं आस-पास के निवासी भी इन टावरों के ख़तरनाक रेडिएशन के कारण सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन में गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द आदि बीमारियों से जूझ रहे है। इसकी शिकायत निवासियों ने जन सुनवाई पोर्टल पर फ़रवरी माह में की थी और जिसका संज्ञान लेकर आवास विकास परिषद ने निवासियों को भरोसा दिलाया था कि मार्च माह के अंत तक भवन स्वामी द्वारा स्थापित किए गए इस मोबाइल टावर को हटा दिया जाएगा परंतु यह मोबाइल टावर आज भी उसी जगह स्थित है जबकि जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी तीन माह पहले उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को यह आदेश पारित किया था कि इस मोबाइल टावर को 7 दिनों के भीतर हटाया जाए। आवास विकास परिषद ने जिलाधिकारी के इस आदेश पर भी लीपापोती करते हुए केवल एक औपचारिक पत्र भू स्वामी को भेजकर शिकायत का निस्तारण कर दिया।आवास विकास परिषद द्वारा इस पत्र के जारी करने के ढाई महीने बाद भी अभी तक इस मोबाइल टावर पर सीलिंग की कार्यवाही परिषद द्वारा नहीं की गई है जिससे आस पास के निवासी ख़ासकर बुजुर्ग व बच्चे परेशान है। अब निवासियों ने दोबारा से इस मोबाइल टावर को हटाए जाने की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर की है।