जनप्रतिनिधियों से बड़े हो गए हैं निगम के ठेकेदार बार-बार कहने के बावजूद भी निगम के ठेकेदार वार्ड में कार्य करने के लिए तैयार नहीं है : ललित कश्यप
गाजियाबाद : नगर निगम वार्ड नंबर 27 के पार्षद एवं भाजपा नेता ललित कश्यप ने जल निगम ठेकेदार ओपी गुप्ता की बड़ी लापरवाही को देखते हुए उठाए सवाल और कहा कि जनप्रतिनिधियों से बड़े हो गए हैं निगम के ठेकेदार बार-बार कहने के बावजूद भी निगम के ठेकेदार वार्ड में कार्य करने के लिए तैयार नहीं है ।
उन्होंने कहा कि दिन निकलते ही क्षेत्र की जनता पार्षद के दरवाजे पर आ खड़ी होती है और अपनी समस्या के लिए अवगत कराती है क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनना में उनके लिए कार्य करना हमारे लिए सबसे पहला प्राथमिकता देता है अगर हम क्षेत्र की जनता की आवाज को नहीं उठाएंगे तो जनता हमें आगे के लिए ठेंगा दिखा देगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आवाज को व उनकी समस्या को उठाना हमारा कर्तव्य है पार्षद ललित कश्यप ने आगे कहा कि ऐसा ही देखने को मिला वार्ड 27 एसटीपी प्लांट रोड पर जल निगम के ठेकेदार ने अधिकारियों की मिलीभगत से टूटे हुए पाइप की लाइन ही दबा दी पुलिया बनवाने के लिए रोड को खोदा गया खुदाई के दौरान पाइप टूटा हुआ निकला इतना बड़ा धोखा ठेकेदार जनता के साथ कर सकता है यह कभी किसी ने सोचा भी नहीं था जो कार्य अमृत योजना के तहत गाजियाबाद जल निगम करा रहा है ।
गाजियाबाद जल निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह सब टूटे हुए पाइप लाइन में डाले जा रहे हैं क्योंकि कि अधिकारी अपने ऑफिस में बैठे रहते हैं कभी साइड पर घूमने का कार्य ही नहीं करते और यह लोग लाइन डाल कर चले जाते हैं सरकार से पेमेंट करा लेते हैं जनता की खून पसीने की कमाई ठेकेदार अपने घर लेकर चले जाते हैं रहती है तो जनता परेशान बाद में के इधर से पाइप लाइन लिखी होगी उधर से रोड में से पानी निकल रहा है कैसे चलेगा काम ठेकेदार और जल निगम के अधिकारी यदि करेंगे जनता के पैसे का शोषण