जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। मजलूम.समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत मुस्लिम जो मोड खुर्द निवासी हैं उन्होंने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर मुबारकबाद दी और उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह एक ऐसे नेता है जिनकी छवि बाकी नेताओं से अलग है और वह अपने कार्य को कर्तव्य और निष्ठा के साथ करते हैं इसलिए उन्हें सभी नेताओं से अलग माना जाता है आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्म दिवस पर मजलूम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत मुस्लिम उन्हें उनके जन्मदिवस पर मुबारकबाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वही मजलूम समान ज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत मुस्लिम ने बताया कि राजनाथ सिंह का जन्म ऐसे राजपूत परिवार में हुआ था जो किसानी का कार्य करता था उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरी की थी उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह गोरखपुर आ गए जहां गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर डिग्री ली 13 वर्ष की आयु में राजनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ से जुड़ गए थे और समय के साथ यह जुड़ाव कम नहीं हुआ यहां तक कि मिर्जापुर कॉलेज में पढ़ाते हुए भी वह संघ के सक्रिय कार्यकर्ता थे एवं युवा वर्ग में गणमान्य पद पर थे। राजनाथ सिंह ने के.बी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज मिर्जापुर में फिजिक्स के लेक्चरर के तौर पर भी पढाया ।
राजनाथ सिंह का राजनीति में प्रवेश
राजनाथ सिंह 1969 से लेकर 1971 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ऑर्गेनाइजेशल सेक्रेटरी थे 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मिर्जापुर विभाग में वह जनरल सेक्रेटरी बनाए गए और 1974 में उन्हें मिर्जापुर में भारतीय जनसंघ का सेक्रेटरी बनाया गया था।
राजनाथ सिंह का राजनीतिक करियर
वैसे तो राजनाथ सिंह युवावस्था से ही राजनीति में सक्रिय थे लेकिन औपचारिक तौर पर 1974 में राजनीति में प्रवेश किया था और मिर्जापुर की क्षेत्रीय राजनीति में बीजेपी की जगह बनाने और इसे आगे ले जाने का काम किया 1975 में वह जन संघ के जिला अध्यक्ष बन चुके थे और उस समय उन्होंने जेपी मूवमेंट के जिला संयोजक का काम भी संभाला था।आपातकाल में वह अन्य जन संघ नेताओं की तरह राजनाथ सिंह ने भी जेल की यात्रा की थी और 18 महीने कारावास में बिताए थे।
वर्तमान में सत्ताधीन पार्टी का जिक्र होने पर जिन नामों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता उस सूची में राजनाथ सिंह का नाम प्रथम पांच में रखा जा सकता है राजनीति में भी जनता दल के गठन से लेकर देश में बीजेपी की सशक्त सरकार बनने तक का सफर उन्होंने काफी नजदीक से देखा है और इसमें कोई शक नहीं कि उनका इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है वह न केवल राजनीति में पुराने और अनुभवी व्यक्ति हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता भी है।