जिले में अवैध तरीके से चल रहे ट्रैक्टरों को तत्काल सीज किया जाए। विकास सिंह
वाराणसी। रोहनिया मानवाधिकार सी डब्लू ए संस्था के वाराणसी जिला प्रभारी विकास सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लिखित पत्र के द्वारा पुलिस प्रशासन और एआरटीओ की लिखित शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की है। विकास सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रोहनिया थाने से अटैच मोहन सराय चौकी और मातलदेई चौकी के बीच से अवैध तरीके से ओवरलोड ट्रैक्टरों का आवागमन पुलिस प्रशासन के सहयोग से होता है और ट्रैक्टर मालिकों द्वारा कम पैसे में नाबालिक और बिना लाइसेंस के ड्राइवरों से ट्रैक्टर को चलवाया जाता है। घनी आबादी वाले क्षेत्र से होकर बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ रही हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। इस मामले में विकास का यह भी कहना है कि इस प्रकरण की शिकायत कई बार की गई है लेकिन अधिकारियों द्वारा लीपा पोती कर मामले को दबा दिया जाता है।