गाड़ी पर झंडा सपा का और भाजपा निर्विरोध प्रमुख को दे रहे है जीत की बधाई
उस्मान चौधरी/जनसागर टुडे
गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव तो सभी ने देख ही लिया अब प्रमुख पद का चुनाव है।इसमें भी भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध प्रमुख का चुनाव जीत रहे है।जिसमे नामांकन के दौरान ही ज्यादातर ब्लॉकों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध प्रमुख बन गए।कहते है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का चुनाव उत्तर प्रदेश में सरकार पर निर्भर करता है।जिसकी प्रदेश में सरकार होगी उसका ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा और ब्लॉक प्रमुख भी बनेगा।लेकिन नही इस बात को बागपत में रालोद प्रत्याशी ने गलत साबित कर दिया और बागपत से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया।कहने का मतलब ये है।कि अगर विपक्ष मजबूत हो तो सत्ता के प्रत्याशी को हराना कोई बड़ी बात नही है।अगर विपक्ष पार्टी के प्रत्याशी और पदाधिकारी मजबूत और ईमानदार हो तो पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशी को जीत मिलना सम्भव है।बात अगर ब्लॉक प्रमुख की करे तो आप सभी ने खूब देखा होगा कि गाड़ी पर झंडा समाजवादी पार्टी का और निर्विरोध जीता रहे है भाजपा प्रत्याशी को।गाजियाबाद के रजापुर ब्लॉक और धौलाना ब्लॉक
में भी देखा गया कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिस प्रकार अंदर खाने भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीत दिलाई और बाद में जीतने के बाद उसे खुले मन से बधाई दी और पूरे जोश के साथ फोटो सेशन करवाया।ये आप अंदाजा लगा सकते है।कि इन पदाधिकारीयो को अपनी पार्टी और राष्टीय अध्यक्ष की कतई भी परवाह और डर नही है।अगर माना की दोस्ती वाली बात है।तो इस तरह खुलेआम दोस्ती नही चलती।अगर इस तरह सपा पार्टी के पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी के पास हस्ते हुए फूलों की माला डालकर फोटो खिंचवाएगे तो पार्टी पर क्या असर पड़ेगा।तबकि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक है।ऐसा न हो जिन नेताओ को सपा पार्टी ने पार्टी को मजबूती देने के लिए पद दे रखे हो।और वही आने वाले विधान सभा चुनाव 2022 में पार्टी को हार न दिलवा दे।कुछ भी हो ये राजनीति चीज ही कुछ ऐसी होती है।कि कब कौन किधर पलट जाए पता ही नही चलता।लेकिन अगर ऐसे ही सपा नेता भाजपा नेताओं के साथ मिलकर चलते रहेंगे तो आने वाले विधान सभा चुनाव में कैसे नैय्या पार करेगे।