जनसागर टुडे संवाददाता
मेरठ । किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। गांव गांव जाकर किसान आंदोलन से युवाओं को जोड़ा जाएगा और उन्हें संगठन में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गांव से शहर तक संगठन की युवा टीम खड़ी की जाएगी जो समय आने पर आंदोलन को धार देगी तथा किसानों को सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों की विस्तार से जानकारी देगी। युवा संगठन किसानों को अपने हक के लिए लड़ना सिखाएगा। उक्त विचार शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह टिकैत ने सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर चल रहे धरने में रखें। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अपनी हक की लड़ाई लड़ रहा है। जब तक भारत सरकार इन तीनों काले काले कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। चौधरी चरण सिंह टिकैत ने युवाओं से कहा कि वह गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और उन युवाओं को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करें जो किसान आंदोलन की सही जानकारी न होने के कारण अपने घरों पर बैठे हुए हैं। चरण सिंह टिकैत ने कहा कि देश का युवा जब जब जागरूक हुआ है तब तक उसने सरकारे बदल दी है। केंद्र सरकार अगर यह समझ रही है कि बीते लोकसभा चुनाव की तरह युवा इस मर्तबा भी उनकी सरकार बनाने में मदद करेगा तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है। देश का युवा जान चुका है कि यह सरकार पूरी तरह किसान और मजदूर विरोधी है इसलिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इस सरकार के नुमाइंदों को नौजवान गांव में घुसने भी नहीं देंगे। चरण सिंह टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन नहीं है बल्कि किसानों के सम्मान की लड़ाई है। अगर अबकी मर्तबा हार गए तो आने वाली वीडियो को जवाब देने लायक नहीं बचोगे। इसके उपरांत चौधरी चरण सिंह टिकैत ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर अपने अपने पदभार संभालने की जिम्मेदारी दी तथा संगठन को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को किसानों मजदूरों के लिए बाबा टिकैत के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए हमेशा संघर्ष करने की शपथ दिलाई। चौधरी चरण सिंह टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन मेरठ की युवा विंग के नियुक्ति पत्र देकर सोहित चौधरी मवाना को वरिष्ठ युवा जिला उपाध्यक्ष मेरठ दीपक घोपला को वरिष्ठ युवा जिला महामंत्री मेरठ करण डागर युवा जिला महासचिव गौरव चौधरी युवा महानगर अध्यक्ष मेरठ वह मोनू छुर को युवा जिला संगठन मंत्री नियुक्त कर युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान भारतीय किसान यूनियन मेरठ के युवा जिला अध्यक्ष चौधरी उदयवीर सिंह, सोहित दीपक करण मनीष निक्की मोनू गौरव उपेंद्र मनीष शुभम मेहराज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।