Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशवाराणसीपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारधाराओं को प्रस्तुत करते समय जिला अध्यक्ष पद्माकर...

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारधाराओं को प्रस्तुत करते समय जिला अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी की आंखें हुई नम

जिले में जनता पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को किया याद

वाराणसी। भिखारीपुर भारतीय राजनीति के फक्कड़ कबीर व युवा तुर्क के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर सिंह की 14वीं पुण्यतिथि भिखारीपुर हाईडील स्थित जनता पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित की गई। इस मौके पर जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चल कर देश की सत्ता पर काबिज सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने एवं देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की रक्षा करने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कहा कि वह एक ऐसे युवा तुर्क नेता थे, जिन्होंने दृढ़ता, ईमानदारी और साहस के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह हमेशा व्यक्तिगत और सत्ता की राजनीति के खिलाफ रहे, उन्होंने हमेशा वैचारिक लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया । वह साहस और सत्य के प्रतीक थे। उनके मन में देश के गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए गहरी पीड़ा थी जिसकी झलक उनके उद्बोधन के दौरान अक्सर दिखती थी ।
उन्होंने देशवासियों से मिलने एवं उनकी प्रमुख समस्याओं को समझने के लिए कन्याकुमारी से नई दिल्ली तक 4260 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। वह आजीवन सांप्रदायिक ताकतों की मुखालफत करते रहे । वह बेबाक वक्ता थे, वह गुप्त से गुप्त बात भी सार्वजनिक कर दिया करते थे, उनका मानना था कि नेता की हर बात को जनता को जानना चाहिए क्योंकि नेता जनता की नुमाइंदगी करता है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी के साथ-साथ राष्ट्रीय संगठन महासचिव जनता युवा मोर्चा गौरव मौर्या,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, जिला संगठन सचिव मृदुल शुक्ला,महानगर उपाध्यक्ष अतुल सिंह,सचिन चौरसिया,राजन यादव,कल्लू पटेल,राजमंगल गौड़,धर्मेंद्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img