जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा । मोहम्मदपुर सकिस्त में हो रही तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान मौडखुर्द वह भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला प्रभारी इंतजार चौधरी ने फीता काटकर किया।और इतजार चौधरी ने बताया कि कुश्ती एक लडाकू खेल है।जिसमें ग्रैपलिंग -प्रकार की तकनीक शामिल है जैसे कि ट्विंस फाइटिंग और टेक डाउन अन्य वास्तव में प्रतिस्पर्धी या खेल मनोरंजन भी हो सकता है कुश्ती विभिन्न प्रकारों में आती है जैसे कि लोकशैली ,फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन, कैच ,सबमिशन और अन्य। कुश्ती का मुकाबला दो कभी-कभी अधिक प्रतियोगिता या विरल भागीदारों के बीच एक शारीरिक प्रतियोगिता है जो एक बेहतर स्थिति हासिल करने और बनाए रखने का प्रयास करते हैं पारंपारिक ऐतिहासिक और आधुनिक दोनों शैलियों के साथ अलग-अलग नियमों के साथ शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर, पप्पू चौधरी, अनुज चौधरी, दीपक चौधरी,मिंटू खगवाल, अशोक चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।