Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशवाराणसीलक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

स्वास्थ्य क्षेत्र में होम्योपैथिक का है महत्वपूर्ण योगदान। डॉ आर के
जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जनसागर टुडे

वाराणसी। लंका स्थित हैदराबाद गेट के समीप आज सोमवार को लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ जनता पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी द्वारा रिबन काटकर किया गया। क्लीनिक के संस्थापक डॉ आर के ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल इलाहाबाद से संपन्न की पढ़ाई पूरी होने के बाद डॉ आर के बनारस के अपेक्स हॉस्पिटल में बतौर रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आर एम ओ) के पद पर रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ आर के सिंह ने बताया कि समाज में जनमानस की समस्या को देखकर मेरे मन में जनकल्याण के प्रति सेवा भाव का विचार आया। और उन्होंने होम्योपैथी के महत्व को भी बताते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा अधिक लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह एलोपैथिक की तुलना में सस्ती है। और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है होम्योपैथी और अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों जैसे कि सिद्ध आज देश में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका में है। इसके अलावा डॉक्टर साहब ने अभी कहा कि मेरे द्वारा आज फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें जरूरतमंदों को फ्री मेडिसिन का भी वितरण किया जाएगा और समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों की मदद करने का भी कार्य मेरे द्वारा निरंतर किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img