जनसागर टुडे
मवाना। कृषक इण्टर कालिज मवाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार जी एवं संचालन शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल(प्रवक्ता) ने किया, इस अवसर पर विद्यालय में 100 पेड़ लगाए गए जिसमें मुख्यत: सागौन, यूकेलिप्टस, नीम इमली, जामुन आदि के पौधे रोपे गए।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार जी ने कहा कि पेड पौधे लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त आवश्यक है, हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आक्सिजन की कमी से बहुत बड़े स्तर पर जनहानि हुई है जिससे सबक लेते हुए हमें बहुतायत में वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार के संकट से बचा जा सके इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें लकड़ी, दवाई, फल-फूल, सब्जी भी प्राप्त होते हैं, वृक्ष हमारी विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं जिससे हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज वन महोत्सव के रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम को अपने विद्यालय में समस्त विद्यालय परिवार के साथ मनाते हुए मुझे अत्यन्त ख़ुशी हो रही है, हमारे इस कार्य से हजारों छात्र-छात्राएं भी प्रेरणा ले कर वृक्षारोपण में अपना आंशिक योगदान देगें ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं। वृक्षारोपण कार्य को हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हैं एवं वृक्षारोपण के पश्चात उक्त पेड़ पौधों का रंग रखाव भी जिम्मेदारी के साथ करते हैं जिसके परिणामस्वरूप आज हमारे विश्वविद्यालय परिसर में सैंकड़ों की संख्या में आम, अमरूद, जामुन, गुलमोहर, नीम, लीची, आम आदि फलदार एवं छायादार वृक्ष लगे हुए हैं जो कि हमें अपनी भिन्न-भिन्न विशेषतानुसार लाभान्वित करने के साथ-2 विद्यालय परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं, विद्यालय के हरे भरे वातावरण में हमें अपने कार्य को सकारात्मक रूप से पूर्ण करने की ऊर्जा प्राप्त होती है।शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य साथ मिलकर पौधारोपण कर रहे हैं, पेड़-पौधों से हमारी दैनिक जरूरतों जैसे फर्नीचर, दवाई, फल, सब्जी आदि की पूर्ति होती है।इस अवसर पर संजीव कुमार, विजय सिंह, पूनम रानी, निकहत आरा गद्दी, अंजू आदि उपस्थित रहे।