जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
मवाना। शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल प्रवक्ता कृषक कॉलेज मवाना एवं उपाध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने अपनी पत्नी कमलेश चौधरी के साथ पांडेशवर मंदिर हस्तिनापुर मैं पूजा अर्चना की और पुराने काल के वटवृक्ष के नीचे बैठकर भी पूजा की इसके उपरांत शनि महाराज के मंदिर में जाकर शनि देव के दर्शन कर वहां भी पूजा अर्चना की और महाकाल के मंदिर में जाकर भी पूजा अर्चना की यह हस्तिनापुर के सिद्ध पीठों में से है जहां एक और कामाख्या मंदिर करण मंदिर मैं भी जाकर पूजा अर्चना कर दर्शन किए इन धार्मिक स्थानों पर जाने पर जहां पर मनुष्य मन की मुराद पूरी करते हैं यह यह पूजनीय पवित्र स्थान बड़े ही पवित्र है जहां हसितनापुर का बहुत पुराना इतिहास है वहीं मंदिरों का भी बहुत बड़ा महत्व है पूरे भारतवर्ष से यहां श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना और मन की मुराद पूरी करने के लिए आते हैं यहां का महाभारत कालीन एक इतिहास है जिसे सभी भली-भांति जानते हैं पहले हस्तिनापुर एक राजधानी थी कौरव और पांडवों का पुराना इतिहास यही का है इसे सभी भली-भांति जानते हैं जो इतिहास में आज भी दर्ज है