जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
मवाना। एक ही दिन में 30 करोड वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत नगर पंचायत बहसूमा को पौधारोपण के प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष चिन्हित स्थलों पर पौधो का रोपण किया गया। चिन्हित स्थलो में तजपुरा रोड स्थित शमशान मे नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल व अधिशासी अधिकारी नवीन राय और एडीएमई मेरठ के द्वारा पीपल, यू0के लिप्टिस, अमरूद के पौधो का रोपण किया। उनके द्वारा रोपित किये गये पौधो की सुरक्षा हेतु कुछ ट्री गार्ड भी मंगवाये गये, जिससे रोपित पौधो की सुरक्षा हो सके। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल व अधिशासी अधिकारी नवीन राय द्वारा यह भी बताया गया कि पीपल के पेड से दिन-रात आॅक्सीजन प्राप्त होती है। पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने व पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन हेतु नगर के प्रत्येक नागरिक द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण अवश्यक किया जाना चाहिए। वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत पौधो के रोपण के समय एडीएमई मेरठ मदनपाल सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल अधिशासी अधिकारी नवीन राय व समस्त सभासद गण मौजूद रहे।