जनसागर टुडे
फलावदा । महलका(फलावदा)गांव की वृद्ध महिला के आवास बनवाने हेतु सांसद प्रतिनिधि अनुज शर्मा ने ब्लॉक दौराला पहुँचकर खंड विकास अधिकारी सलीम अहमद को सौपा आवेदन पत्र बताते चले कि एक वृद्ध महिला गांव महलका जो दौराला ब्लॉक के अंतर्गत आता है महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है महिला को कोई संतान नही है एक वृद्ध नंद जो कि अविवाहित है व नेत्रहीन है इस वृद्ध महिला के पास ही रहती है घर पर आमन्दनी का कोई स्रोत नही है ऐसे में कई बार ये वृद्ध महिला आवेदन कर अपना आवास बनवाने हेतु गुहार लगा चुकी है बीते कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने वृद्ध महिला के आवास बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी सलीम अहमद को निर्देश दिए थे जिसे लेकर खंड विकास अधिकारी वृद्ध महिला के पास पहुँचे थे,,लेकिन कोरोना के चलते सारा कार्य रुका रहा,,मिले निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि अनुज शर्मा ने वृद्ध महिला का आवेदन महलका निवासी हिमांशु शर्मा की मदद से तैयार कराया और खंड विकास अधिकारी सलीम अहमद के कार्यालय पहुँचकर उनको सौपा,, अनुज शर्मा ने कहा कि ये महिला पूरी तरह पात्र है फिर इस आवेदन पर इतना विचार क्यों किया जा रहा है हुई वार्ता के बाद खंड विकास अधिकारी सलीम अहमद ने वृद्ध महिला का आवास बहुत जल्द बनवाने का आस्वासन दिया।