जनसागर टुडे संवाददाता ,: अर्जुन सिंह
कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने दिलाई शपथ
बहसूमा।प्रदेश सरकार के कार्यक्रम संचारी रोग को सफल बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई गई बताते चलें कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रम संचारी रोग को सफल बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई गई जिसमें कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने शपथ में कहा कि हम अपने गांव ब्लॉक जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखेंगे अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें तथा गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखे हैं एवं समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र मे रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकता है हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें हमारे गांव अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। वही प्रधानाचार्या ने बताया की आज से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओ में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं छात्राए या उनके अभिभावक कोविड-19 कोरोना के नियमों का पालन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय आकर प्रवेश ले सकते हैं तथा छात्राओ को भविष्य में विद्यालय में आने के लिए अपने अभिभावक की ओर से प्रधानाचार्या के नाम विद्यालय में आने का सहमति पत्र भी जमा कराना होगा। इस अवसर पर कॉलेज लिपिक सुनील पवार, कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, श्रीमती रीता मित्तल, श्रीमती पूजा मित्तल, कुमारी स्वीटी , कुमारी इकरा, कुमारी पूजा ,कुमारी रूपा, कुमारी निकिता,कुमारी मानशी व अर्जुन देशवाल उपस्थित रहे।