जनसागर टुडे
गाजियाबाद। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिम ने दैनिक जनसागर टुडे के माध्यम से कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर पहुँच गई है।आम आदमी आज के समय मे अपना परिवार चलाने में पूरी तरह असमर्थ है।इस वक्त आप कोई भी खाने पीने की चीजों को देख ले सभी के दोगने दाम बढ़ गए है।आज के समय मे रोजाना की जरूरत की चीजें तेल,दाल,सब्जी,रसोई गैस और डीजल पैट्रोल पूरी तरह आसमान छू रहे है।हाजी नाजिम ने कहा कि कोरोना काल मे तेजी से बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी नाज़िम ने बताया कि पेट्रोल , डीजल , गैस व रोज मर्राह में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय पर पीस पार्टी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। और जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। पीस पार्टी की मुख्यत मांग है। कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाकर भारत सरकार आम आदमी को राहत दे। अगर इसी तरह मंहगाई बढ़ती गयी तो आम आदमी मे अब इतनी ताकत नही है कि महंगाई की मार झेल सके इसलिए केंद्र सरकार को महंगाई पर रोक लगाकर रोजगार पर ध्यान देना चाहिए।