जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : वसुंधरा आज तड़के लगभग 1.30 बजे वसुंधरा, सेक्टर 15, शिखर एनक्लेव के सामने के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे रखी दुकानों में किसी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बल्लियों व लकड़ी से बनी दुकान धू-धूकर जलने लगी। आग ने पास स्थित अन्य कई खोखों वह सब्ज़ी विक्रेताओं की ठेलींयों को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने गार्ड की मदद से आग बुझाने के प्रयास तो किए लेकिन नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन, वैशाली को दी। जहां से टीम मौके की ओर रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से 9 खोखों का सामान बुरी तरह से जलकर राख हो गया, इनमें ज़्यादातर खोखों में पूजा सामग्री का सामान बेचा जाता था। बहरहाल पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दुकानदारों के मुताबिक आग की वजह से तकरीबन 10-12 लाख रुपये का नुकासान होने का अनुमान लगाया गया है, इसमें बबीता-प्रज्ञा, कृष्णपाल, अंजली, महेंद्र, गौरी, जितेंद्र, अरुण, सुनील आदि की दुकानें शामिल है जिसको लेकर इन सभी दुकानदारों में काफी आक्रोश है।
पूजा सामग्री की इन ज़्यादातर खोखा दुकानों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि आग की उठती ऊंची-ऊंची लपटों के कारण ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की लाइन भी गर्म हो गई औऱ विद्युत पोल पर लटक रहे लोकल डिस केबल के रिसीवर जलने के बाद टपककर नीचे गिर गये। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी, ग़ाज़ियाबाद व राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश से पीड़ित दुकानदारों को मदद दिए जाने की मांग की है।