Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशविजय चौहान व शिल्पी राज का ऑडियो सांग "खाके जर्दा पान,, हुआ...

विजय चौहान व शिल्पी राज का ऑडियो सांग “खाके जर्दा पान,, हुआ 1 दिन में ढाई  मिलियन पार, खूब हो रहा है वायरल

जन सागर टुडे
वाराणसी – यूटयूब पर अपनी आवाज का तहलका मचाने वाली शिल्पी राज  और विजय चौहान की जोड़ी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी हाल में ही इनके द्वारा गाए हुए ऑडियो  सांग “खाके जर्दा पान” जैसेे ही यूट्यूब पर आया तो जैसे विस्फोट हो गया। जीरो सब्सक्राइबर वाले 1 चैनल पर मात्र 1 दिन में ही इस ऑडियो सॉन्ग  ने ढाई  मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जी हां इस गीत को अब तक काफी लोगों का प्यार मिल चुका है। विजय चौहान व शिल्पी राज का ब्लास्ट ऑडियो सांग “खाके जर्दा पान’ शिवाय हिट्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। गौरतलब है कि यह वही सांग है जिसने सिर्फ 1 दिन में ढाई मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए भोजपुरी इतिहास रखन का काम किया है। ढाई मिलियन  व्यूज मिलने पर विजय चौहान व शिल्पी राज ने अपने फैन्स व दर्शकों का दिल से आभार जताया है।
इस गाने को बेहद भव्य ढंग से दर्शाया गया है, जिसमें विजय चौहान के साथ शिल्पी राज ने बेहद खूबसूरत और मनमोहक आवाज में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। क्वालिटी गानों को प्रमोट करने वाली म्यूज़िक कम्पनी शिवाय हिट्स ने इस शानदार गीत के लिए जब शिल्पी राज एवं विजय चौहान के साथ सहयोग किया तो एक ग्रैंड ऑडियो सांग बन कर दर्शकों के रूबरू आया। इस सांग को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स से शिल्पी राज और विजय चौहान बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने सभी फैन्स, दर्शकों और शिवाय हिट्स के ओनर  का दिल से शुक्रिया अदा किया है। शिवाय हिट्स प्रस्तुत इस गीत को विजय चौहान और स्टार गायिका शिल्पी राज ने गाया है जबकि संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने।
शिल्पी राज ने इस गीत को सिर्फ एक दिन में ही ढाई मिलियन व्यूज मिलने पर अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि शिवाय हिट्स और विजय चौहान के साथ यह सांग करना वास्तव में मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है। मैं सभी फैन्स, दर्शकों और शिवाय हिट्स का आभार व्यक्त करती हूं कि इस गाने को बेशुमार प्यार दिया जा रहा है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img