Tuesday, March 11, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादअंतर्राज्यीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

साहिबाबाद  :  थाना साहिबाबाद पुलिस ने शालीमार गार्डन क्षेत्र से राहगीरों से मोबाइल फोन चेन आदि लूटने वाले तथा बाइक चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चार मोबाइल फोन, 3 सोने की चैन,एक लेडीज पर्स, दो चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किये हैं

सीओ साहिबाबाद ने बताया कि थानाध्यक्ष साहिबाबाद विष्णु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शालीमार गार्डन -डीएलएफ क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में गश्त पर थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कृष्णा जूस कॉर्नर के पास बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। इनसे पुलिस ने लूट के चार मोबाइल फोन, 3चेन,एक लेडीज पर्स , चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा एक- एक सभी से चाकू बरामद किया । बदमाशों के नाम अनस पुत्र नफीस निवासी गली नंबर 5 राजीव कॉलोनी भोपुरा,आकाश शर्मा पुत्र अजय निवासी लाल मंदिर वाली गली हर्ष विहार दिल्ली,आकाश पुत्र हरिओम निवासी बेटा हाजीपुर गौरव धामा का मकान लोनी बॉर्डर मूल निवासी ग्राम गालंद थाना पिलखुआ हापुड़ तथा सोहेल पुत्र नफीस निवासी गली नंबर 5 राजीव कॉलोनी भोपुरा है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह राह चलते लोगों से उनके मोबाइल फोन, सोने की चैन तथा पर्स आदि लूटपाट करता है।इसके अलावा सुनसान जगह पर खड़े दोपहिया वाहनों की चोरी कर बेचता है। इस गिरोह के अनस पर विभिन्न थानों में 13, आकाश कौशिक पर 32, आकाश शर्मा पर 5 और सोहेल पर दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।
सत्यपाल सिंह चौहान

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img