Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादबीती रात बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के घर बरपाया कहर ,4 को...

बीती रात बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के घर बरपाया कहर ,4 को मारी गोली

लूटपाट के दौरान कारोबारी व 2 बेटों की मौत तथा पत्नी गम्भीर

गाजियाबाद। जनपद के लोनी कोतवाली के टोली मोहल्ला इलाके में बीती रात कपड़ा कारोबारी के घर को बदमाशो ने निशाना बनाया और बेख़ौफ़ होकर लूटपाट की और गोली मारकर 3 लोगो को मौत के घाट उतार दिया तथा 1 महिला घायल है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक सहित आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम पर भेज बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात 3 बजे करीब आधा दर्जन बदमाश रहिशुद्दीन के घर से सटे मकान की छत से प्रथम तल में घुस गये और बेखोफ बदमाशों ने घर में लूटपाट के बाद रहिशुद्दीन 65 साल व उनके बेटे इमरान 24 साल और अजहरूद्दीन 28 साल को गोली मारकर हत्या कर दी।वही रहिशुद्दीन की पत्नी फातिमा 62 साल पर तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि फातिमा को भी एक गोली लगी है।अजहरुद्दीन की पत्नी अफसाना गर्भवती भी घर पर थी। घटना के दौरान वह बेहोश हो गई। ताबड़तौड़ चली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले रहिशुद्दीन के अन्य भाई और पड़ोसी घर पर आ गये। मगर घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण कोई भी घर में नहीं घुस पाया और घटना के करीब 20 मिनट बाद बेहोश अफसाना को होश आया और उसने नीचे जाकर दरवाजा खोला। इसके बाद लोग मकान के अंदर दाखिल हुए।लेकिन तब तक बदमाश पीछे की तरफ घर की छत से पड़ोसियों की छतों पर कूदकर फरार हो गये। घर मे दाखिल हुए लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। बदमाशो की धरपकड़ के लिये चैकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन बदमाशो का कही पता नही चल पाया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। जहां रहिशुद्दीन ,इमरान ,अजहरुद्दीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा फातिमा का नोएडा के फोर्टिज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। वारदात में शामिल करीब 6 बदमाश बताये जा रहे है और घटना को लूटपाट के इरादे से कारित करना बताया जा रहा है। हालांकि अभी लूटपाट की पुष्टि नही हो पाई है। कारोबारी की 3 बड़ी दुकानें है ,जिसमे करोड़ो की लूटपाट से भी इंकार नही किया जा सकता। वारदात की सूचना मिलते ही डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक व एसपी ग्रामीण इरज राजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया तथा डॉग स्वायड की टीम सहित फोरेसिस टीम मौके पर बुलाई गई। घटनास्थल के फिंगर प्रिंट लिये गये। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहीसुद्दीन, इमरान और अजरुद्दीन सोए हुए थे। फर्स्ट फ्लोर पर अफसाना और उनकी सास फातिमा सोई हुई थी। बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि बदमाशो की धरपकड़ के लिये कई टीमें गठित कर दी गयी है ,जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img