Monday, April 21, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादबालूपुरा वार्ड नंबर 12 में जाटव समाज के लोगों ने ली राष्ट्रीय...

बालूपुरा वार्ड नंबर 12 में जाटव समाज के लोगों ने ली राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता

जनसागर टुडे संवाददाता  : नरेश सिंघानिया

गाजियाबाद  :  रविवार को बालू पुरा वार्ड 12 में राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन के नेतृत्व में जितेंद्र गौतम मोनू के साथ अनेकों लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ली इस मौके पर सभी लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ,भगवान गौतम बुद्ध व चौधरी चरण सिंह जी को याद किया महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि गाजियाबाद शहर में गली गली और गांव गांव में यह सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जोड़ा जाएगा व पार्टी को मजबूत किया जाएगा । अरुण भुल्लन ने जीतेंद्र गौतम मोनू को वार्ड 12 का अध्यक्ष नियुक्त किया । इस मौके पर लोकदल नेता लोकेश कटारिया ,लोकदल नेता रवि हरित ,रजत धीमान ,नितिन शर्मा ,गौरव कररोटियां ,लोकेश सेठ जी ,वीर सिंह ठेकेदार ,योगेंद्र भोले, लक्ष्मी नारायण एडवोकेट , राघव सक्सेना ,सुभाष ठेकेदार ,राजू गौतम ,सुभाष ,योगेश कुमार, दीप कमल, आशु, श्रीनिवास किट्टू, महेंद्र कुमार ,उमेश गौतम, हरीश गौतम, व रमेश प्रधान, ने लोक दल की सदस्यता ली ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img